Home AROND US महिला को बंधक बना डेढ़ लाख की लूट, पुलिस ने लिखवा ली कार्रवाई न करने की तहरीर

महिला को बंधक बना डेढ़ लाख की लूट, पुलिस ने लिखवा ली कार्रवाई न करने की तहरीर

0
महिला को बंधक बना डेढ़ लाख की लूट, पुलिस ने लिखवा ली कार्रवाई न करने की तहरीर
Disha Bhoomi

गाजियाबाद। राजनगर सेक्टर-7 के ई-76 मकान में तीन हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला सीमा देवी को बंधक बनाकर 1.50 लाख की लूट की। बदमाश टॉफी का पैकेट लाने के बहाने घर में घुसे। वारदात कर महिला बंधन मुक्त करके घर के बाहर से कमरे की कुंडी लगाकर फरार हो गए। पीड़ित महिला के दरवाजा खटखटाने और शोर की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने दरवाजा खोला। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने की जगह कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने का हवाला देकर कार्रवाई न करने की तहरीर लिखवा ली।
वारदात के समय पीड़िता घर पर अकेली थीं। बड़ा बेटा सुनील पंवार अपने ऑफिस और छोटा बेटा कुलदीप किसी काम से बाहर गया था। पुत्रवधू मायके गई हुई थीं। पीड़िता की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को कोर्ट कचहरी चक्कर काटने और वकीलों की फीस भरने की बात कहकर कार्रवाई नहीं चाहते की तहरीर लिखवाकर ले गई। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने दबाव में यह सब लिखवा लिया।

सीमा देवी ने बताया कि उन्होंने घर के बराबर में ही कैंफक्शनरी की दुकान खोल रखी है। शुक्रवार को वह दोपहर के समय दुकान बंद करके घर पर चली गईं। घर पर वह अकेली थीं। दोपहर करीब 3 बजे दो बदमाश टॉफी का पैकेट लेकर उनके घर आए और दरवाजा खटखटाया। उनके बाहर आने पर बदमाशों ने टॉफी के पैकेट का ऑर्डर लाने की बात कही। महिला ने ऑर्डर नहीं करने की बात कही। बदमाशों ने फोन मिलाकर उनका ही ऑर्डर होने की बात कहकर घर में घुस गए। उनमें से एक बदमाश महिला को अंदर ले गया और दूसरे ने बाहर खड़े अपने एक ओर साथी को बुलाकर दरवाजे बंद कर लिया। अलमारी खोलकर लॉकर से गहने और दुकान के गल्ले से नकदी लेकर फरार हो गए।
चाकू दिखाकर चुन्नी से बांधे हाथ
सीमा ने बताया कि बदमाशों ने उनके गले पर चाकू लगा दिया और शोर करने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद बदमाशों ने चुन्नी से उनके हाथ बांध दिए और अलमारी में रखे सवा लाख रुपये के गहने और 10 हजार की नकदी निकाल ली। साथ ही दुकान में से 15 हजार रुपये की नकदी लूट ली।
दो बदमाश मकान के पीछे और एक आगे की तरफ से भागे
सीमा देवी के मकान के पीछे सर्विस रोड पर है। पीड़िता ने बताया कि वारदात के बाद दो बदमाश घर के पीछे वाले रास्ते से दरवाजे की कुंडी लगाकर भागे और एक बदमाश उनके हाथ खोलकर मकान के आगे वाले रास्ते से दरवाजे की कुंडी बाहर से लगाकर भाग गए।
दहशत में पुलिस ने पीड़िता को कोर्ट कचहरी के चक्कर से डराया
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार को फालतू चक्करों में पड़ने की बात कहकर गुमराह कर दिया। पीड़िता के अनुसार पुलिस ने कहा कि जो नुकसान होना था हो गया, रिपोर्ट कराने पर कोर्ट कचहरी जाना पड़ेगा और खर्चा करना पड़ेगा। ऐसा कहकर पुलिस ने पीड़िता से कोई कार्रवाई नहीं करवाने की बात लिखवाकर ले गई।
आठ माह पहले हुई थी सुनील की शादी
पीड़िता के बेटे सुनील की शादी आठ माह पहली ही हुई थी। शादी के समय के ही गहने रखे थे। घटना के दौरान सुनील की पत्नी मायके गई हुई थीं। घटना की जानकारी मिलने पर वह भी ससुराल वापस आ गईं।
ली गई है तहरीर
घटना की जानकारी मिली है। घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से पूरे घटनाक्रम की लिखित में तहरीर ली गई है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में पुलिसकर्मियों ने अगर पीड़ित को गुमराह करने की कोशिश की है तो इसकी जानकारी करके जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here