- सेफ का लाक तोड़कर सोने-चांदी के जेवर ले गए बदमाश
मोदीनगर भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव तलहेटा में मंगलवार रात बदमाशों ने मकान से करीब 20 लाख कीमत के जेवर चोरी कर लिये। जेवर सेफ की लाकर में रखे थे। बदमाश रात में मकान में आए और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना के समय पीड़ित परिवार कमरे में सो रहा था। पीड़ित की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। बदमाशों की तलाश में टीम जुटी है। केस दर्ज कर लिया गया है। गांव तलहेटा के प्रमोद त्यागी किसान हैं। मंगलवार रात को प्रमोद व परिवार के अन्य लोग अपने-अपने कमरे में सो रहे थे। इस बीच रात में कुछ बदमाश उनके मकान में आए और सभी कमरों को खंगाला। कमरे में रखी सेफ का लाक तोड़ा और उसमें रखे जेवर चोरी कर लिये। बुधवार सुबह जब प्रमोद उठे तो मेन गेट की कुंडी खुली देख परेशान हाे गए। अंदर गए तो अन्य कमरों की भी कुंडी खुली थी। सेफ का भी ताला टूटा था। सारा सामान इधर-उधर फैला था। सेफ से जेवर गायब थे। उनकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। प्रमोद के मुताबिक, सेफ से करीब 25 तोला सोने व दस तोले से अधिक चांदी के जेवर चोरी हुए हैं। उनकी तरफ से थाने में शिकायत दी गई है। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि घटना पर पुलिस काम कर रही है। जल्द से जल्द आरोपितों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
