मोदीनगर गिन्नी देवी मोदी संस्कृत विद्यापीठ गुरुकुल मोदीनगर में बृहस्पतिवार से
दस दिवसीय संस्कृत सम्भाषण शिविर का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि जिला संपर्क प्रमुख उदय चन्द्र झा, गोपाल कौशिक और नगर संयोजक संजय पांचाल रहे। उन्होंने छात्रों का उत्साह बढ़ाया। गुरुकुल पद्धति एवं गुरु की विशेषताओं को प्रोत्साहित किया। और शिक्षिकाओं के रुप मे कीर्ति और ज्योति हैं। इस मौके पर श्यामांश, अनुराग,विजय, शुभम्, गोंविद, रुपक, आशीष,कुनाल आदि उपस्थित रहे।