मोदीनगर भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव त्योडी-13 बिस्वा में पुरानी रंजिश को लेकर आरोपितों ने युवक पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला बोल दिया। ताबड़तोड़ वार कर युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। आसपास के लोग जब आने लगे तो आरोपित हत्या की धमकी देकर फरार हो गए। मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। गांव त्योडी-13 बिस्वा के जुल्फिकार के मुताबिक, उनका बेटा नाजिम किसी काम से बाजार जा रहा था। इस बीच रास्ते में आरोपित राशिद, साजिद व साकिब खड़े थे। वे लाठी-डंडे व धारदार हथियार से लैस थे। नाजिम के वहां पहुंचते ही आरोपितों ने उनपर हमला बोल दिया। ताबड़तोड़ वार किये। जिससे उन्हें गंभीर चोट आई। नाजिम ने जान बचाकर भागने की कोशिश की लेकिन आरोपित ने उन्हें पकड़े रखा। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपित भाग निकले। जुल्फिकार ने बताया कि उन्हें डर है कि उनके बेटे के साथ आरोपित किसी भी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। इसलिए आरोपितों पर कार्रवाई सुनिश्चित होनी चाहिए। एसीपी मोदीनगर का कहना है कि आरोपितों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। जल्द सभी की गिरफ्तारी होगी।