मोदीनगर। प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था उत्थान फाउंडेशन ने अपनी पदम गुन योजना के अंतर्गत मोदीनगर के गांव सीकरीकलाँ में वृक्षारोपण किया। जिसकी अगुवाई संस्था के अध्यक्ष सीए राहुल जैन व ग्राम प्रधान सुरमेश शर्मा ने की।
रविवार को आयोजित कार्यक्रम में एडवोकेट सुशील अंतल व सीएस करुणा गुप्ता विशिष्ट अतिथि रहे। इस मौके पर पापड़ी, शीशम, पीपल, अमरूद व आंवले के तीस पौधे लगाए गए। महिला नगर प्रभारी प्रिया लता भारद्वाज ने उपस्थित ग्राम वासियों को पेड़ लगाने की जरूरत व उपयोगिता बतायी। साथ ही कोविड की तीसरी लहर से सचेत रहने को कहा। इस दौरान बृज मोहन शर्मा, देवेन्द्र ढींगरा, बाल किशन शर्मा, अनुराग तिवारी, जगत सिंह, पारुल मित्तल, ज्योति, उमेश शर्मा, हिमांशु शर्मा, रूप चंद, अखिलेश शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।