मोदीनगर। मुजफ्फरनगर से चलकर मेरठ होते हुए राज चौपले पंहुची भाकियू व किसानों की किसान क्रान्ति यात्रा पर सवार भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत व युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गौरव टिकैत यंहा कार्यकर्ता सहित किसानों ने जोरदार स्वागत किया।
किसान यात्रा में शामिल लोग तीनों किसान विरोधी बिलों की वापसी की मांग करते हुये दिल्ली के लिए कूच कर गयें। इस दौरान भाकियू के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने यात्रा में शामिल लोगों के लिए सूक्ष्म जलपान की कई स्थानों पर व्यवस्था की हुई थी। षत्रा के पंहुचने पर शामिल लोगों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि जब तक तीनों काले कृषि कानून सरकार वापस नही लेगी, तब तक घर वापसी होगी वही, धरना प्रदर्शन को और अधिक तेज धार दी जाएगी। स्वागत करने वाले भाकियू नेता सतेन्द्र त्यागी, वेदपाल मुखिया, पप्पी नेहरा, मुलेनदर त्यागी, मदनलाल फौजी, गौरव काकडा, लाला राम बापू, सुंदरलाल आदि मौजूद रहे।