मोदीनगर। पेट्रोल, डीजल व अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर निरंतर हो रही वृद्वि के विरोध में राष्ट्रीय लोकदल ने अब हुंकार भर ली है। जिसके क्रम में एक पद यात्रा 26 जुलाई को प्रांरभ होगी ओर महामहीम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को सौपा जायेंगा।
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के निर्देशानुसार 26 जुलाई को गोविन्दपुरी स्थित अग्रसेन पार्क से पेट्रोल, डीजल व अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर निरंतर हो रही वृद्वि के विरोध में राष्ट्रीय लोकदल की पदयात्रा शुरू की जायेंगी ओर यंह पदयात्रा तहसील पर पंहुचकर समाप्त होगी। राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी व युवा रालोद के जिलाध्यक्ष कपिल चौधरी के नेतृत्व में एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति एसडीएम को सौपेंगे।