बीए-एलएलबी, एलएलबी और एलएलएम की परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में होगी। हिंदी या अंग्रेजी टाइपिंग जानने वाले छात्र-छात्रा ही ऑनलाइन परीक्षा दे पाएंगे। जिन्हें टाइपिंग नहीं आती है, ऐसे परीक्षार्थियों को केंद्र पर पहुंचकर परीक्षा देनी होगी। ऐसे में अगर किसी परीक्षार्थी ने पहले ऑनलाइन विकल्प भर दिया है और वह टाइपिंग नहीं आने के कारण ऑफलाइन परीक्षा देना चाहता है तो 23 जुलाई तक अपने परीक्षा फार्म में विकल्प भरकर सुधार कर सकता है। कुलपति प्रो. एनके तनेजा की अध्यक्षता में सोमवार को परीक्षा समिति की आपात बैठक हुई। निर्णय लिया गया कि विधि संकाय के छात्रों को ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से टाइप करके ही परीक्षा देनी होगी। छात्र-छात्राएं हिंदी अथवा अंग्रेजी में टाइप करके परीक्षा दे सकेंगे।
अभी तक 13 हजार 800 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन परीक्षा देने का विकल्प चुना है। ऐसे में जो छात्र ऑनलाइन या ऑफलाइन का विकल्प चुनने से रह गए हैं, वह 23 जुलाई तक विकल्प चुन सकते हैं। अगर किसी ने पहले ऑनलाइन का विकल्प भर दिया है और अब वह ऑफलाइन परीक्षा देना चाहता है तो वह लॉगइन करके अपने परीक्षा फार्म में इसे अपडेट कर लें।