मेरठ में परिजन अनहोनी की आशंका जताते हुए बेटी की तलाश में जुटे थे। थक हारकर जब वह उसकी गुमशुदगी दर्ज कराने थाने पहुंचे तो पता चला कि उनकी बेटी ने अलीगढ़ पहुंचकर परिजनों को बिना बताए ही अपनी जिंदगी का एक अहम फैसला कर लिया। पुलिस ने जब सच्चाई बयान की तो जैसे उनके पांव तले जमीन खिसक गई। मेरठ के सदर की रहने वाली जिस युवती को गुमशुदा समझा जा रहा था, उसने अलीगढ़ में प्रेमी के साथ शादी रचा ली और वहीं रहने लगी। इस बात का खुलासा सोमवार को तब हुआ, जब परिजन थाने में गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे। युवती ने परिजनों से बात की और बताया कि वह वहां खुश है। जानकारी लगते ही परिजन अलीगढ़ के लिए रवाना हो गए। सदर बाजार क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली दूसरे समुदाय की युवती करीब 11 दिन पूर्व घर से पार्लर जाने की बात कहकर निकली, लेकिन वापस नहीं आई। युवती के लापता होने से परिजन चिंतित हो गए। बताया गया है कि अगले माह युवती की बड़ी बहन की शादी है। इसके चलते परिजनों ने छोटी बेटी के लापता होने की बाद गोपनीय रखी। कई दिन तलाशने के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चला, तो सोमवार को परिवार के लोग थाने आ गए।