Home AROND US मोदीनगर : गोविन्दपुरी कम्यूनिटी सैंटर में किया गया कोविङ वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन

मोदीनगर : गोविन्दपुरी कम्यूनिटी सैंटर में किया गया कोविङ वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन

0

मोदीनगर। कोविङ आपदा के कहर के दौरान मोदीनगर में राहत सेवाओं में अपना महत्वपूर्णयोगदान देने वाली संस्था निष्काम सेवक जत्थे के द्वारा शनिवार को गोविन्दपुरी कम्यूनिटी सैंटर स्थित निष्काम राहत रसोई में कोविङ वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन कराया गया। जिसमें सैकङो लोगों नें पंहुचकर कोविङ से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कराया। संस्था के अध्यक्ष जसमीत सिंह नें बताया कि निष्काम टीम नें कोविङ के खौफनाक हालातों के संकट के चलते आज अनेक लोगों की मांग पर इस विशेष वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया। जिसमें गोविन्दपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के समस्त अधिकारीगण व चिकित्सा स्टाॅफ के साथ तालमेल बनाकर एक सुव्यवस्थित तरीके से लोगों को वैक्सीन लगवाने की वयवस्था की गयी। इसके लिए निष्काम सदस्यों नें विशेष रणनीति बनाते हुए 18 से 45 वर्ष के लोगों के लिए ऑनलाइन सलाॅट बुक किये तथा बुकिंग के बाद अलग-अलग काउंटर बनाकर लोगों को वैक्सीन लगाने की वयवस्था की। जसमीत ने बताया कि लगभग 300 लोगों को वैक्सीन लगाई गयी। इस दौरान वैक्सीन लगवानें आये प्रत्येक व्यक्ति के लिए निष्काम परिवार द्वारा गुरू के लंगर व मीठी छबील की व्यवस्था निरंतर चलायी गयी। कार्यक्रम के समापन पर निष्काम टीम के सदस्यों नें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के समस्त स्टाॅफ को निष्काम संस्था का स्मृति चिन्ह भेंट किये। आयोजन में निष्काम की सहयोगी संस्था एहसास महिला समिति व टीम पंखुङी का विशेष योगदान रहा। इस संस्था के संरक्षक चानन लाल ढींगरा, अरविंद सिंह, पुनीत बतरा, जसदीप सिंह, मोन्टू छाबङा, लवली सचदेवा, विनय चैहान, गुन्जीत कौर, राहुल बाबा, प्रमोद कुमार, अरूण सचदेवा, जगमोहन सिंह, अनुप्रीत कौर, प्रतिभा गांधी, चरनजीत कौर, जतिन्दर कौर, हरसिमर सिंह, गुन्जीत कौर, रूचि विज, नव्या विज, मीरा जैन, रितु भसीन आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here