मोदीनगर। पुलिस ने लूट की योजना बनाते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनकी निशादेही से लूटी गई स्वीफ्ट कार, तीन तमंचे व जिदां कारतूस बरामाद कर जेल भेजा है।
भोजपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान अशोक पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी गांव बडौदा, पिलखुबा, दीपक चैहान पुत्र सूर्य प्रकाश चैहान गांव सपनाबत थाना धौलाना, सुमित राणा पुत्र यशपाल निवासी कृपा नगर बीघेपुर थाना धौलाना को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक स्वीफ्ट कार, तीन तमंचे व जिदां कारतूस सहित कार के कागजात व अन्य सामान बरामाद किया है। जबकि दो बदमाशा पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गयें। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है। गिरफ्तार तीनों बदमाशों के विरूद्व विभिन्न थानों में कई आपराधिक मुकदमें पंजीकृत है।