मोदीनगर निवाड़ी थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर गांव में ईख के खेत में मिले गोवंशी के अवशेष के मामले में तीसरे दिन बुधवार को भी भोजपुर पुलिस के हाथ खाली रहे। देहात एसओजी समेत पुलिस की कई टीमें आरोपितों की तलाश में जुटी है। पुलिस आसपास में जिलों में भी गई है। पूर्व में गोवंशी की हत्या में शामिल रहे आरोपितों की कुंडली भी खंगाली गई है। लेकिन कोई साक्ष्य फिलहाल पुलिस के हाथ नहीं है। घटनास्थल पर रात के समय एक्टिव मोबाइल नंबरों की भी कुंडली खंगाल रही है। कुछ गांवों में दबिश भी दी गई है। लेकिन कोई आरोपित अभी तक पकड़ में नहीं आया है। रविवार दोपहर भोजपुर थाना क्षेत्र में पट्टी मार्ग पर जहांगपुरी गांव में ईख के खेत में गोवंशी के अवशेष मिले थे। सूचना पर पहुंचे हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने जोरदार हंगामा किया। गोवंशी के अवशेष सड़क पर रखकर हापुड़ रोड को जाम कर दिया। मौके पर डीसीपी ग्रामीण समेत पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे। डीसीपी ग्रामीण ने जल्द आरोपिताें की गिरफ्तारी का भरोसा देकर उन्हें शांत किया। पदाधिकारियों ने आरोपितों के एनकाउंटर व सहयोगियों पर रासुका लगाने की मांग उठाई। मामले में पुलिस ने अपनी तरफ से केस दर्ज किया। तभी से आरोपितों की तलाश में पुलिस जुटी है। लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। एसीपी का कहना है कि आरोपितों की तलाश लगातार जारी है। जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी कर घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।