मोदीनगर निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव पैंगा में युवक से शातिर ने बैंककर्मी बनकर 19 हजार रुपए ठग लिये। रकम उनके खाते से निकाली गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। गांव पैंगा के राजेश के मुताबिक, उनका एक बैंक में खाता है। कुछ दिन पहले उनके माेबाइल पर अज्ञात नंबर से काल आई। काल करने वाले ने खुद को बैंककर्मी बताया। कहा वह बैंक के क्रेडिट कार्ड विभाग से बाेल रहा है। इसी तरह बातों में फंसाकर आरोपित ने उनसे खाते की जानकारी ले ली। इसके बाद काल काट दी। आरोप है कि कुछ ही देर में उनके खाते से 19 हजार रुपये निकल गए। पीड़ित ने थाने में शिकायत दी है। पुलिस केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।