- स्टेट प्रतियोगिता में दोनों छात्रों ने हासिल किया गोल्ड
मोदीनगर
डा. केएन मोदी साइंस एंड कामर्स कालेज में पढ़ने वाले दो छात्रों का चयन कराटे की नेशनल प्रतियोगिता में हो गया है। उन्होंने बुलंदशहर में आयोजित 68वीं प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालय कराटे स्टेट प्रतियोगिता-2024 में गोल्ड मेडल हासिल कर अपनी जगह नेशनल प्रतियोगिता में बनाई है। दोनों छात्र मोदीनगर के डा. केएन मोदी साइंस एंड कामर्स कालेज में पढ़ाई करते हैं। बृहस्पतिवार को कालेज पहुंचने पर प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल, एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर व खेल शिक्षक राजीव सिंह ने छात्रों को बधाई दी। उन्हें प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य ने बताया कि मयंक कक्षा 12 का छात्र और हर्ष कक्षा 9 का छात्र है। दोनों होनहार छात्र हैं। छात्रों ने नेशनल प्रतियोगिता में जगह बनाकर स्कूल के साथ मोदीनगर का भी नाम रोशन किया गया है। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता पंजाब के लुधियाना और मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित होंगी।