मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र में हनुमानपुरी कालोनी के निकट रेलवे लाइन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर फेंकने का मामला सामने आया है। पत्थर लगने से खिड़की का शीशा टूट गया। घटना 22 नंवबर की बताई गई है। एक यात्री ने इसको लेकर एक्स पर ट्वीट किया है। मामले में आरपीएफ की तरफ से केस दर्ज कराया गया है। 22 नवंबर को वंदे भारत ट्रेन मोदीनगर से गुजर रही थी। इस बीच जब ट्रेन मोदीनगर में हनुमानपुरी कालोनी के पास पहुची तो कुछ लोगों द्वारा ट्रैन पर पत्थर फेंका गया, जिससे ट्रैन का शीशा टूट गया। एक यात्री को भी चोट आई। घटना को लेकर यात्री की तरफ से एक्स पर ट्वीट किया गया। मोदीनगर आरपीएफ के प्रभारी रामसुंदर ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों को पहचानने की कोशिश चल रही है। जल्द गिरफ्तारी होगी।