मोदीनगर बकाया गन्ना भुगतान को लेकर तिबड़ा रोड स्थित सहकारी गन्ना विकास समिति में बुधवार को बैठक हुई, जिसमें 25 दिसंबर तक पूर्ण गन्ना भुगतान कराने पर सहमति बनी। बैठक की अध्यक्षता गन्ना विकास समिति के चेयरमैन राजन चौधरी ने की। इस दौरान गन्ना विभाग व मोदी शुगर मिल के अधिकारी भी मौजूद रहे। राजन चौधरी ने कहा कि भुगतान में देरी किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी। अधिकारी गन्ना भुगतान को लेकर गंभीरता बरतें। पेराई सत्र 2024-25 शुरू हो गया है। लेकिन पिछले सत्र का भुगतान अब तक लंबित है। इसपर शुगर मिल व गन्ना विभाग के अधिकारियों ने अब तक के भुगतान की स्थिति से अवगत कराया। कहा पूर्ण भुगतान कराने का प्रयास है। 25 दिसंबर तक पूरा भुगतान करा दिया जाएगा। इस दौरान मोदी शुगर मिल में गन्ना डालने आए किसानों के लिए व्यवस्थाओं पर भी चर्चा हुई। सर्दी बढ़ने पर किसानों के लिए अलाव की व्यवस्था रहेगी। किसानों के बैठने के लिए भी जगह होगी। इस मौके पर गौरव हुड्डा, लोकेंद्र चौधरी, विनय त्यागी, पुनिश चौधरी आदि उपस्थित रहे।