रुद्रांश एक जरिया सोशल एंड चैरिटेबल सोसाइटी ने 10 अगस्त को कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जिनमें एस एच ओ मुन्नेदर सिंह अतिरिक्त निरीक्षक मुकेश कुमार संजय कुमार वरिष्ठ पत्रकार अनिल मित्तल,राकेश शर्मा, ओम प्रकाश जी, अरुण वर्मा, संदीप चौहान, चंद्रशेखर त्यागी, अनिल वशिष्ठ, शेखर पंत, विजय त्यागी, सौरभ मित्तल, अनवर खान , शिव देव, दीपक त्यागी और योगेश गुप्ता इन सब कोरोना योद्धाओं के साथ सतेंद्र सम्मान किया । इसके बाद तीज का फंक्शन शुरू हुआ जिसमें सभी मेंबर ने बहुत मस्ती की गाना डांस गेम्स बहुत एंजॉय किया सब मेंबर से रम्प वाक किया जिसमें कंसोलेशन प्राइज रजनी मित्तल और नेहा गर्ग को मिला। तीज कीन में थर्ड प्राइस आंचल बंसल जी को सेकंड प्राइस वंदना जी को फर्स्ट प्राइज डॉक्टर रूपा त्यागी जी को मिला। एंकरिंग डॉक्टर रूपा त्यागी और सुनीता जी ने की स्टेज संचालन वंदना जी ने किया । गेम्स रितु जी , सुनीता जी और बीना जी ने खिलाए मधु जी सुमन बजाज भाभी सुमन चौधरी और आंचल जी ने सब कोरोना योद्धाओं का स्वागत किया गिफ्ट और शील्ड दिलवाने का काम। रजनी जी स्वाति जी और पूनम जी ने किया नेहा जी हमारी आज की होस्ट थी जिन्होंने बहुत स्वादिष्ट खाना बनवाया हम लोगों ने बहुत प्यार से खाया। बैकस्टेज सारा काम राजीव, नितिन दिवाकर और भूदेव भाई ने संभाला सारा प्रोग्राम बहुत अच्छा हुआ सबका बहुत-बहुत धन्यवाद ।