नोएडा। जिले की सबसे बड़ी चोरी के मुख्य आरोपी गोपाल को पुलिस रिमांड पर लेने का रास्ता खुल गया है। नोएडा पुलिस शुक्रवार को अदालत में पांच दिन की रिमांड के लिए प्रार्थना पत्र देगी। रिमांड पर लेने के बाद उससे पूछताछ की जा सकेगी। पुलिस ने बी वारंट के माध्यम से तिहाड़ जेल में बंद गोपाल को रिमांड पर लेने के लिए अदालत में आवेदन किया था। बृहस्पतिवार को जिला अदालत में इस पर सुनवाई हुई। जिसमें गोपाल के खिलाफ आईपीसी की धारा-454 और 380 के तहत रिमांड बनाया गया है। अब शुक्रवार को पुलिस जिला अदालत में आरोपी गोपाल की पांच दिन की रिमांड के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करेगी। अहम है कि 25 करोड़ की मामले में मुख्य आरोपी गोपाल फरार था। दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेज दिया था।

ग्रेनो की एक सोसाइटी के फ्लैट से 25 करोड़ रुपये की चोरी हुई थी। पुलिस ने 16 किलो सोना और करीब 57 लाख रुपये बरामद किए थे। मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। हालांकि बाद में ज्यादातर आरोपियों को जमानत मिल गई थी। वहीं मामले का मुख्य आरोपी गोपाल फरार हो गया था।

ग्रेनो के जीटा-वन स्थित आम्रपाली सोसाइटी निवासी राममणि और उसके बेटे किसलय पांडेय के खिलाफ पुलिस को काफी साक्ष्य मिल चुके हैं। पुलिस दोनों को घेरने की पूरी तैयारी कर रही है। मामले में विधिक अधिकारियों की राय ली जा रही है। हालांकि अभी तक दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। पुलिस को उम्मीद है कि गोपाल की पूछताछ में ऐसी बातें सामने आ सकती हैं जिसके आधार पर राममणि और किसलय पांडेय पर मुकदमा दर्ज किया जा सकता है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *