नोएडा। सुरक्षाकर्मी की सूझबूझ से औद्योगिक क्षेत्र साइट-5 में की केमिकल फैक्टरी में चोरी व लूट की कोशिश नाकाम हो गई। बदमाशों को देखते ही सुरक्षाकर्मी ने फायरिंग कर दी। गोली की आवाज सुन बदमाश फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि फरार बदमाश 17 जुलाई को फैक्टरी से पाइप, जेनरेटर, बैटरी आदि 10 लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गए थे। सूचना मिलते ही कासना थाना पुलिस ने मौका मुआयना किया और घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
औद्योगिक क्षेत्र साइट-5 में केमिकल फैक्टरी चलाने वाले गौरव प्रताप ने बताया कि 20 जुलाई को तड़के उनकी फैक्टरी के गेट नंबर-3 पर कार सवार बदमाश पहुंचे। इनमें से तीन बदमाश कार से उतरकर फैक्टरी का गेट खोलने की कोशिश करने लगे। तैनात सुरक्षाकर्मी कमलजीत की उन पर नजर पड़ गई। कमलजीत ने बदमाशों को ललकारा और हवाई फायरिंग कर दी। गोली की आवाज बदमाश वारदात को अंजाम दिए बिना भाग गए। सुरक्षाकर्मी की सूझबूझ से फैक्टरी में वारदात टल गई। बदमाशों के जाने के बाद एहतियातन फैक्टरी में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला। इससे पता चला कि बदमाश 17 जुलाई की सुबह भी फैक्टरी पर पहुंचे थे। बदमाशों ने फैक्टरी से पाइप, जेनरेटर, बैटरी समेत करीब 10 लाख रुपये का सामान चुरा लिया था। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी। पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज जुटाकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।