एक और अवैध असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश
उत्तर प्रदेश के शाहपुर में आज पुलिस ने अवैध हथियारों की फ़ैक्टरी का भंड़ोफोड़ किया है. यहां से भारी मात्रा में अवैध तमंचे, बंदूक और कारतूस बरामद हुए हैं
पुलिस ने शाहपुर थाना इलाके में छापेमार कार्रवाई करते हुए असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश किया. पुलिस ने फैक्ट्री से भारी मात्रा में देसी बंदूक और कारतूस का जखीरा बरामद किया है. अवैध हथियार बनाने के आरोप में 3 शख्स की गिरफ्तारी भी हुई है.
थाना शाहपुर:- अवैध तमंचा फैक्ट्री जब्त, 03 शातिर अवैध शस्त्र तस्कर अभियुक्त पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार।
बरामदगी – *18 तमंचे (315 व 12 बोर)
*07 मस्कट (315 व 12 बोर)
*14 जिन्दा व 04 खोखा कारतूस (315 व 12 बोर)
*भारी मात्रा में अधबने शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण