गत दिनों गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र में महिला चांदनी की आत्महत्या से पहले का वीडियो वायरल हुआ जिसमें चांदनी ने अपने पति कमरुद्दीन एवं सास जुबेदा पर चांदनी ने मारपीट एवं परेशान करने का आरोप लगाया था इसके बाद चांदनी ने आत्महत्या कर ली इसी वीडियो के आधार पर पुलिस ने सख्ती से पति कमरुद्दीन एवं साल जुबेदा से पूछताछ की एवं आसपास वालों से जब पता लगाया तो यह बात सत्य पाई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराएं लगा जेल के लिए रवाना कर दिया है