मुरादनगर। शिवरात्रि पर पुलिस ने गंगनहर घाट पर स्नान करने पर और गंगाजल भरने पर रोक लगा दी। पुलिस ने बैरिकेड लगाकर से गंगाजल भरने आए श्रद्धालुओं को लौटाया। श्रद्धालुओं की पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई।
शुक्रवार को शिवरात्रि पर गंगनहर पर गंगाजल लेने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगने लगी थी। पुलिस ने घाट पर बैरिकेड लगाकर श्रद्धालुओं को लौटाया। गंगनहर पर तैनात पुलिस बल ने सख्ती करते हुए श्रद्धालुओं को घाट पर स्नान करना तो दूर, गंगाजल तक नहीं भरने दिया।

इसके चलते पुलिस और श्रद्धालुओं के बीच नोकझोंक भी हुई। गंगाजल भरने पर पाबंदी के चलते दिल्ली, नोएड़ा, गुरुग्राम, मेरठ, गाजियाबाद, मोदीनगर, बागपत, हरियाणा, सोनीपत आदि स्थानों से आए श्रद्धालु को मायूस होकर लौटना पड़ा। गंगनहर प्राचीन शनि मंदिर के महंत मुकेश गोस्वामी का आरोप है कि पुलिस ने बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ अभद्रता की। रोजाना मंदिर पर रहने व पूजा आरती करने के बावजूद कई बार अपना परिचय दिया, इसके बाद मंदिर पर जाने दिया गया। बताया कि हरिद्वार से गंगा से निकली ऊपरी गंगनहर मुरादनगर से होते हुए बह रही है। प्रशासन ने बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए घाट को विकसित करा रखा है, जिससे आने वाले श्रद्धालु घाट पर स्नान कर सकें। सीओ सदर केएन पांडे का कहना है कि कोरोना संक्रमण के कारण गंगनहर पर स्नान करने पर पाबंदी लगाई। गंगाजल लेने से किसी को नहीं रोका गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *