गाजियाबाद। साहिबाबाद की छात्रा का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर रंगदारी मांगने वाले आरोपी को साइबर सेल ने बहराइच से गिरफ्तार कर लिया है। 19 वर्षीय आरोपी मोहम्मद शाद के कब्जे से मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक आरोपी अब तक करीब 70 लड़कियों के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर उनसे करीब 8 लाख रुपये वसूल चुका है। साइबर सेल प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि साहिबाबाद निवासी बीकॉम की छात्रा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसका कहना था कि कुछ दिन पहले उसके इंस्टाग्राम अकाउंट से अश्लील वीडियो पोस्ट की गईं। पता चला कि किसी ने उसका अकाउंट हैक कर लिया है आरोपी युवक बदनाम करने की धमकी देकर छात्रा से रंगदारी भी मांग रहा था। विरोध करने पर आरोपी ने छात्रा के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोर्न वीडियो डालनी शुरू कर दीं। तकनीकी स्तर से जांच करने पर आरोपी की पहचान थाना केसरगंज, बहराइच के गांव गंडारा निवासी मोहम्मद शाद के रूप में हुई। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस का कहना है कि मोहम्मद शाद बेहद शातिर है। वह एक वेबसाइट का प्रयोग करके उसके माध्यम से लिंक लड़कियों के इंस्टाग्राम, ट्विटर व अन्य सोशल प्लेटफार्म पर भेजता था। जो भी लड़की उस लिंक को क्लिक करने के बाद अपने यूजर नेम और पासवर्ड डालती, वह शाद को एचटीएमल फॉर्मेट में मिल जाते थे। लड़कियों के इंस्टाग्राम अकाउंट से अश्लील पोस्ट शेयर कर वह उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर देता था। साइबर सेल प्रभारी ने बताया कि मोहम्मद शाद लड़कियों से उनके सभी सोशल अकाउंट्स के पासवर्ड मिलने की बात कहकर उनसे न्यूड फोटो व वीडियो मंगाता था। जो भी लड़की उसकी बातों में आ जाती, वह उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर देता था। शाद अब तक 70 से अधिक लड़कियों से करीब 8 लाख रुपये ऐंठ चुका है। वह रकम अपनी मां के खाते में मंगाता था। खाते को सीज करा दिया गया है।