Home Modinagar Modinagar : महिलाओं को रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान से प्ररेणा लेनी चाहिएं- कुसुम सोनी

Modinagar : महिलाओं को रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान से प्ररेणा लेनी चाहिएं- कुसुम सोनी

0

महिलाऐं स्वावलंबी के साथ ही अपनी रक्षा भी स्वंय करें.

मोदीनगर: प्रसिद्व सामाजिक संस्था रानी लक्ष्मीबाई फाउंडेशन द्वारा युवतियों को आत्मरक्षा के गुण सिखायें जाने के लिए यंहा एक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें युवतियों ने शिविर के प्रथम ने लाठी व तलवार आदि चलाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया। गांव रोरी स्थित महाराजा सूरजमल अखाड़ा में रानी लक्ष्मीबाई फाउंडेशन की अध्यक्ष्ता कुसुम सोनी के नेतृत्व में आयोजित हुए लाठी व तलवार प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि हिन्दूवादी नेता परमेन्द्र आर्य ने करते हुए कहा कि महिलाओं व युवतियों को स्वावलंबी होने के साथ ही आत्मरक्षा के गुण सीखने की जरूरत है, ताकि वह विपरीत परिस्थतियों में अपनी सहायता स्वंय कर सकें।

Disha Bhoomi
Disha Bhoomi    
Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष्ता कुसुम सोनी ने कहा कि महिलाओं को रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान से प्ररेणा लेनी चाहिए। उन्होंने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए युवतियों को रानी लक्ष्मीबाई के इतिहास को पढ़ने की सीख दी। इसके उपरान्त महाराजा सूरजमल अखाड़ा में दर्जनों युवतियों को प्रशिक्षित ट्रेनर द्वारा लाठी व तलवार आदि का प्रशिक्षण दिया गया। सोनी ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर प्रत्येक रविवार को आयोजित किया जायेंगा ओर क्षेत्र की युवतियों को जागरूक कर उन्हें इस प्रशिक्षण के माध्यम से आत्मरक्षा के गुण सिखायें जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here