मोदीनगर। गोवंश के अवशेष मिलने की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। वहां किसी जानवर के अवशेष मिल हैे, जिन्हें पुलिस ने जांच के लिए लैब भेज दिया। गोकशी की सूचना से पुलिस पूरी तरह इन्कार कर रही है।
भोजपुर थाना प्रभारी प्रभात दीक्षित ने बताया कि गांव शामली से गोकशी की सूचना मिली थी। पुलस टीम वहां पहुंची तो देखा किसी जानवर के अवशेष पड़े हैं, लेकिन, उसमें कोई गोवंश नहीं था। वहां फोरेंसिक टीम बुलाई गई। सैंपल जांच के लिए भेज दिए गये है। बताया कि गोकशी की सूचना पूरी तरह फर्जी थी। मौके से कोई गोवंश नहीं मिला है। इस तरह फर्जी सूचना देकर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। गौर हो कि 31 जुलाई को भी गांव अतरौली में पशु के अवशेष मिले थे। अतरौली व शामली दोनों एक ही बीट क्षेत्र में आते हैं। पुलिस ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगायें जाने को लेकर योजना बना रही है। पूर्व में ऐसी घटनाओं में शामिल लोगों को रेडार पर लिया हुआ है।