शनिवार की सुबह गांव भोजपुर में एक अधेड व्यक्ति की हत्या कर उसका शव खेत में फैंक दिया गया। सूचना पाकर पहुंचे एसपी देहात डाॅ0 ईरज राजा ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का जायजा लिया। हत्या आपसी रंजिश के चलते सामने आई है। पुलिस ने इस मामले मे कुछ लोगो के खिलाफ दी शिकायत पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कस्बा फरीदनगर निवासी मैराजुदीन (55) अपराधिक मामलें मेें जेल से इन दिनो पैरोल पर रिहा होकर आया हुआ था। परिजनो के मुताबिक शुक्रवार की रात वह अपने भोजपुर गांव स्थित खेत पर जाने की बात कहकर घर से निकला था, जब वह रात्रि में घर नही लौटा तो परिजनो ने उसकी तलाश की। उसका खून से लथपथ शव भोजपुर के अन्तर्गत एक खेत में हाथ पैर बंधे हुए अवस्था में खेत में पड़ा मिला। सूचना पाकर एसपी देहात डाॅ0 ईरज राजा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच में पाया गया कि उसकी गर्दन पर धारदार हथियारों के निशान थे, ओर उसके हाथ पैर बंधे हुये थे। पुलिस का मानना है कि उसे बंधक बनाकर हत्या को अंजाम दिया गया। इस घटना में परिजनो ने पुरानी दुश्मनी के चलते कुछ लोगो को नामजद कराया है। पुलिस पूरे प्रकरण को लेकर जांच में जुटी है। आशंका जताई जा रही है कि पैसों के लेनदेन को लेकर उसकी हत्या को अंजाम दिया गया है।