मोदीनगर। राष्ट्रीय लोकदल गाजियाबाद के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी का उनके पैतृक गांव सैदपुर में भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर गांव सैदपुर के सैकडो ग्रामीणो ने रालोद की सदस्यता ग्रहण की। गांव सैदपुर में ग्राम प्रधान अमरजीत के संग पहुंचे धर्मेंद्र राठी को ग्रामीणो ने उन्हें फूल मालाओ से लाद दिया, ओर स्वागत में शामिल होकर ग्रामीणो ने रालोद की सदस्यता ग्रहण कर रालोद का कुनबा बढाने की शपथ ली।
जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र राठी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज प्रदेश में सत्तारूढ भाजपा किसान और मजदूरों को दबाने का काम कर रही है, वह बहुत दुखद है। जिला पंचायत व ब्लॉक प्रमुख चुनाव में गुंडागर्दी और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार कर सरकार का दुरुपयोग किया है। आज पेट्रोल, डीजल, गैस के दाम आसमान छू रहे हैं और खाघ पदार्थ जैसे खाने का तेल, आटा, दाल, चावल की कीमतें आसमान छू रही है। यह सरकार पिछले चार वर्ष से गन्ने का भुगतान भी नहीं कर पाई है। रालोद की बढती सदस्यता देख भाजपा बौखलाई हुई है। सभा में शपथ ग्रहण करने वाले लोगों में सैदपुर ग्राम प्रधान अमरजीत, पूर्व प्रधान महेंद्र, पूर्व प्रधान अतर सिंह, पूर्व प्रधान चेतन, पूर्व प्रधान मनवीर, सुनील राठी, मनोज राठी, स्वराज राठी, जयवीर राठी, अनुज राठी, सुकरमपाल राठी, जगत सिंह राठी, हंसा, धर्मा पंडित, मनोज आदि प्रमुख रहें। स्वागत समारोह में पार्टी के जिला संयोजक समिति अध्यक्ष रामभरोसे मौर्य, जगत सिंह दोसा, रणबीर दहिया, पूर्व विधायक मास्टर राजपाल सिंह, सत्येंद्र तोमर, ललित सेन, बिट्टू खंजरपुर, योगेंद्र पतला, इरफान, इंद्रपाल सैदपुर आदि राष्ट्रीय लोकदल के नेता मौजूद रहे।