मोदीनगर। विधुत कार्यालय पर बिजली कटौती व जर्जर लाइनों को ठीक कराने के लिए कई गांव के किसानों ने भाकियू कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर प्रदर्शन किया। भाकियू मेरठ मंडल उपाध्यक्ष सतेंद्र त्यागी ने बताया खेतों में बिजली कटौती के कारण सही समय पर ट्यूबवेल न चलने से किसानों को काफी परेशानी हो रही है उनका आरोप है 10 घंटे बिजली सप्लाई की जगह सिर्फ कुछ घंटे ही बिजली की सप्लाई दी जा रही है, जहाँ आए दिन बिजली के तारो में फाल्ट होते रहते है। चार दिन के भीतर समस्या का समाधान नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। किसानों ने अवर अभियंता से वार्ता कर विधुत सप्लाई 10 घंटे करने व बिजली की जर्जर लाईन को बदलवाए जाने की मांग की है, वही अवर अभियंता ने किसानों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है। जिसके बाद किसानों ने धरना समाप्त किया। प्रदर्शनकारियों में भाकियू नेता विनीत त्यागी, मुकेश त्यागी, विवेक त्यागी, नितिन त्यागी,अयुब खान झलावा, राजकुमार शर्मा मतोर, अनिल त्यागी, देवेश कुमार, सुदेश, देवेन्द्र शर्मा, पंकज, निशांत,राजू,सोनू,सचिन, निशु, आदेश, रिंकु, मदन, सुन्दर, मुनेन्द्र त्यागी आदि मोजूद रहे