मोदीनगर। विभिन्न इंटर काॅलिजों के छात्रों ने प्रोन्नत से असंतुष्ट होने पर उप्र बोर्ड के पोर्टल पर अपनी आपत्ति दर्ज करा दी है। प्रोन्नत छात्राओं का स्नातक में प्रवेश को लेकर मेरिट कैसे बनेगी, यह जानने के लिए काॅलेजों से सपंर्क साधना शुरू कर दिया है।
गुरुवार को शहर के विभिन्न इंटर काॅलिजों के प्राधानाचार्याें  से भी संपर्क किया है। लेकिन, प्रोन्नत की मेरिट किस आधार पर निकलेगी, इसका संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
दरअसल विभिन्न इंटर काॅलिजों के सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राओं को 31 जुलाई को घोषित परीक्षा परिणाम में गैर हाजिर दिखाया गया था। जिसके बाद से काॅलिजों में अभिभावक हंगामा करते हुए ओय दिन प्रधानाचार्याें से आकर बदसलूकी कर रहे है। जिससे काॅलिजों का माहौल खराब हो रहा है। आरोप है कि बोर्ड द्वारा जारी की गई प्रोन्नत लिखी अंक तालिका पर अंक नहीं हैं। अब बिना अंकों के स्नातक में मेरिट कैसे बनेगी, इसको लेकर छात्र मानसिक रूप से तनाव में हैं, वही गैर हाजिर दिखाने पर भी विरोध है।  बोर्ड द्वारा प्रोन्नत करने से अगली कक्षा में प्रवेश को लेकर परेशान हैं। अभिभावक कहते हैं कि स्नातक में बिना मेरिट के दाखिला नहीं होगा। इससे छात्राओं का भविष्य प्रोन्नत के बाद भी अंधकार में है। नेहा कहती हैं कि नवीं व 10वीं में उत्तीर्ण होने के अंक भी स्कूल द्वारा बोर्ड को नहीं भेजे गए थे। यह अंक भेजे जाते तो भी प्रोन्नत के बजाय उत्तीर्ण होतीं। पिछले 13 दिन से छात्राओं का अपने भविष्य के प्रति संघर्ष जारी है। शिक्षा विभाग का दावा है कि प्रोन्नत से असंतुष्ट छात्राओं ने प्रार्थना पत्र सत्यापित करने के बाद पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। भौतिक रूप से भी परीक्षा का विकल्प है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *