मोदीनगर। भारत की प्रसिद्व टी0सी0एस0 नामक कंपनी के भारत इंस्टीट्यूट आफॅ टैक्नोलाजी, मेरठ के बी0टेक0 व एम0सी0ए0 विभाग के अनेक विधार्थियों का चयन हुआ है।
भारत इंस्टीट्यूट आफॅ टैक्नोलाजी, मेरठ के निदेशक ने बताया कि इंस्टीट्यूट से बी0टेक0 व एम0सी0ए0 पास आॅउट अनेक विधार्थियों का चयन भारत की प्रसिद्व टी0सी0एस0 कंपनी साढे तीन लाख प्रतिवर्ष का पैकेज देती है पंरतु बी0आई0टी0 के विधार्थियों की योग्यता व गुणबत्ता के स्तर को अन्य इंस्टीट्यूट से अधिक खरा उतरने पर उन्हें सात लाख रूपया प्रतिवर्ष का पैकेज हासिल करने में सफलता हासिल की है। इस उपलब्धि पर विधार्थियों के फैकल्टी ने उन्हें बधाई दी, वही अभिभावकों ने इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर व स्टाॅफ को भी बधाई संदेश देते हुए संतोष जाहिर कर आभार प्रकट किया है।