सैदपुर व आसपास के ग्रामीण मोदीनगर तहसील परिसर मे पहुंचे। उन्होंने उपजिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार महोदय को दिया। ग्रामीणो ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि खरखौदा मार्ग सैदपुर अड्डे से सैदपुर गांव की तरफ जानेवाले आम रास्ते पर कुछ दिनों से बुधवार को पैठ लगाना शुरू किया हैं। पैठ लगने से रास्ता बंद हो जाता है जिस कारण ग्रामीणों की भैसा बुग्गी, ट्रैक्टर ट्राली, व अन्य वाहनों का आवागमन रुक जाता हैं । जिससे ग्रामीण बहुत परेशान रहते है। पैठ लगाने वाले अधिकतर लोग बहार के रहते है। कई बार ग्रामीण और बाजार लगाने वालों में बहस व गाली गलौज भी हो चुकी है।
ग्रामीणो का कहना है कि इस बुधवार को लगने वाली पैठ को पुलिस व प्रशासन तत्काल बंद कराये ताकि गांव मे अमन चैन बना रहे । तहसीलदार महोदय ने कहा है कि जांच कराकर उचित कानून कार्यवाही की जायेगी । ज्ञापन देने वालों मे बाबा परमेन्द्र आर्य , विक्रांत राठी , अमरजीत प्रधान , सचिन , जयवीर , परवेश , अरूण , मनोज , राम नारायण, लोकेन्द्र , नीरज आदि रहे।