भारत इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (बी0आई0टी0) के छात्रों ने फिर अपना परचम लहरा दिया, छात्रों का चयन देश की एक दिग्गज कंपनी टी0सी0एस0 में अच्छे पैकेज पर हुआ है आम तोर पर टी0सी0एस0 में विद्यार्थियों को 3 लाख का पैकेज देती है पर बी0आई0टी0 के बी0टेक0 व एम0सी0ए0 के छात्रों ने अपनी योग्यता के आधार पर 7 लाख तक का पैकेज प्राप्त किया। इसका श्रेय छात्रों ने बी0आई0टी0 के शिक्षकों को दिया जिनके उचित मार्गदर्शन में उन्होंने ये सफलता हासिल की। और बी0आई0टी0 ने न केवल इस वर्ष ही बल्कि पहले भी इसी तरह छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देकर उन्हें उन्नंती की और अग्रसर कराया बी0आई0टी0 के डायरेक्टर विनय प्रताप ने बताया की उनके कॉलेज का हमेशा प्रयास यही होता है की छात्रों को इस प्रकार शिक्षा दी जाये जिससे उन्हें भविष्य में किसी भी क्षेत्र में जाने पर सिर्फ उन्नंती ही प्राप्त हो