मोदीनगर। खंड विकास कार्यालय परिसर में गुरूवार को अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विधायक डाॅ0 मंजू शिवाच द्वारा नवनिर्वाचत ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्यों को सम्मानित किया।
इस मौके पर विधायक डाॅ0 मंजू शिवाच ने कहा कि ग्राम प्रधान केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही, जन कल्याणकारी योजनाओं को आम आदमी को बताए। जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा है सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास लेकर क्षेत्र का विकास कराएं। ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सुचेता सिंह ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर अनके भजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहें।