। उनकी इस बेहतरीन उपलब्धि के लिए उनके मुख्य कोच विजय शर्मा का किरदार महत्वपूर्ण है।
करीब तीन दिन से मोदीनगर स्थित अपने आवास पर मौजूद विजय शर्मा का स्वागत करने के लिए लोगों व युवाओं की ओढ़ लगी है। हर कोई उनसे मिलने के लिए बेताब नजर आ रहा है। इसी क्रम में गुरूवार को पालिकाध्यक्ष अशोक माहेश्वरी व प्रसिद्व जैन शिकंजी के स्वामी सतीश जैन के सुपुत्र सुगंध जैन ने विजय शर्मा को प्रतीक चिन्ह के रूप में तुलसी का पौधा भेट किया। इस दौरान सुगंध जैन, अशोक माहेश्वरी ने विजय शर्मा से खिलाड़ियों के विकास व उनसे जुड़े कई अहम बिंदुओं पर भी चर्चा की, वही भाजपा के वरिष्ठ नेता पिंकल गुर्जर व प्रसपा के नेता विनोद धामिया सहित कई नामचीन हस्तियों ने भी उनके आवास पंहुचकर स्वागत किया।