भारत जनसेवा मंच के पदाधिकारियो ने संस्था के अध्यक्ष रवींद्र चौधरी के जन्मदिन पर गोविंदपुरी स्थित सामुदायिक भवन में योग शिविर का आयोजन किया।
संस्था द्वारा लगायें गये योग शिविर में वक्ताओं ने योग के संबन्ध में जागरूक करते हुए योग का प्रशिक्षण भी दिया। इस दौरान नीतू चौधरी, भावना चौहान व डॉ0 सुधा शर्मा ने योग करने के महत्व पर प्रकाश डाला और स्वस्थ रहने के लिए नियमित योग करने की सलाह दी। योग शिविर में पूर्व प्रधान नत्थू सिंह, सभासद प्रदीप बांगवा, रूपचंद शर्मा, विकास भारतीय व एलआईयू अधिकारी सुमन को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। शिविर में मंच की और से आरएन तोमर, विनोद चौधरी, अरुणा गोस्वामी, अनिल त्रिपाठी व नीलम ठाकुर आदि मौजूद रहे।