मोदीनगर। दिल्ली मेरठ मार्ग पर बस स्टैंड पर करीब एक साल पहले नगर पालिका परिषद द्वारा लगायें गयें वाटर एटीएम शोपीस बनकर रह गयें है। मशीन खराब होने के कारण बस स्टैंड पर आने वाले यात्रियों को पीने के पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है। नगरवासियों का आरोप मशीन लगने के कुछ दिन बाद से ही खराब पड़ी है।
बता दें कि यात्रियों को पीने के पानी की किल्लत को देखते हुए नगर पालिका परिषद ने लाखों रुपये की लागत से वाटर एटीएम मशीन लगाई थी। वाटर एटीएम मशीन से दो रुपये का सिक्का डालने पर एक लीटर व पांच रुपये का सिक्का डालने पर तीन लीटर पानी मिलता था। बताया जा रहा है कि मशीन लगने के कुछ समय बाद ही खराब हो गई। एक साल से मशीन खराब ही पड़ी है और बस स्टैंड पर आने वाले यात्री पीने का पानी लेने के लिए भटकते रहते हैं। पालिकाध्यक्ष अशोक माहेश्वरी से पूछा तो उन्होंने बताया कि बस स्टैंड सहित एक दर्जन से अधिक मशीन खराब पड़ी हुई हैं। अधिकारियों को मशीन ठीक कराने का आदेश दे दिया गया है।