चौधरी चरण सिंह विवि में परीक्षाएं लगभग समाप्त हो गईं हैं। अब प्रवेश के लिए पोर्टल खोले जा रहे हैं, कुछ विषयों में तो प्रवेश के लिए आवेदन भी बंद हो गए हैं। यानी अब केवल प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी। वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने संकेत दिया है कि जल्द ही स्नातक में प्रवेश के लिए पोर्टल खोल दिए जाएंगे। जिसके बाद तेजी से स्नातक के विषयों में प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उसके बाद छात्रों को प्रशासन के निर्देश के बाद विश्वविद्यालय बुलाया जाएगा। बीपीएड, एमपीएड, एमएड में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि खत्म हो गई है। विश्वविद्यालय और उससे जुड़े महाविद्यालयों में इन कोर्सों में प्रवेश परीक्षा से एडमिशन होते हैं। अभी तक मेरठ और सहारनपुर मंडल में 10 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। विश्वविद्यालय की ओर से कई बार आवेदन की तिथि बढ़ाई गई। अब विश्वविद्यालय ने इसकी तिथि नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही प्रवेश परीक्षा की तिथि तय की जाएगी।विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए जल्द ही पोर्टल खुलने वाला है। विश्वविद्यालय की ओर से इस सत्र से नई शिक्षा नीति के तहत स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए जाएंगे। इसमें विश्वविद्यालय परिसर में भी स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश होंगे। विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता व प्रवेश समन्यक प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह का कहना है कि स्नातक कक्षाओं में हर साल की तरह इस बार भी मेरिट से ही प्रवेश ले जाएंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए जल्द ही पोर्टल खोल दिया जाएगा।