मेरठ के सरधना में कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन के कार्यक्रम में शरारती तत्वों ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए। आरोप है कि मुख्य अतिथि चेयरपर्सन के बेटे सावेज अंसारी के हाथ से माइक छीन लिया। कुर्सियां तोड़ दी गईं। संगठन ने शरारती तत्वों के खिलाफ तहरीर दी है। मोहल्ला किला खेवान में सोमवार शाम कार्यक्रम आयोजित किया गया था। राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन के युवा जिलाध्यक्षसद्दाम ने मंगलवार को थाने में तहरीर देते हुए बताया कि कार्यक्रम के दौरान उनके ही समुदाय के कुछ शरारती तत्व पहुंच गए और गाली-गलौज करते हुए धक्का-मुक्की करने लगे। आरोप है कि हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने पर मारपीट की गई और आरोपियों ने कहा कि पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाओ।
लोगों ने विरोध किया तो कुर्सियां उठाकर मारनी शुरू कर दीं। हंगामे के कारण कार्यक्रम रोकना पड़ा। मुख्य अतिथि चेयरपर्सन के बेटे सावेज अंसारी के हाथ से माइक छीन लिया गया, जिससे अफरातफरी मच गई। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। तहरीर मिलने पर पुलिस ने पीड़ित को पीली पर्ची काटकर दी और जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी मामला सोमवार का है और तहरीर मंगलवार में दी गई। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। जांच शुरू करा दी गई है,