मेरठ में सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां मोदीपुरम-सोफीपुर रोड पर बाइक और कैंटर की भिंडत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। घटना के बाद कैंटर चालक घायल व्यक्ति को अस्पताल लेकर जा रहा था लेकिन, वह रास्ते में ही शव फेंककर फरार हो गया। इसके बाद पल्लवपुरम पुलिस ने उसे पकड़ लिया। बताया गया कि यह हादसा सोमवार देर रात मोदीपुरम-सोफीपुर मार्ग पर उस वक्त हुआ, जब लावड़ चौकी क्षेत्र के मीठेपुर गांव निवासी सफीक पुत्र घसीटा बाइक से अंसल कॉलोनी में गार्ड की ड्यूटी करने के बाद घर लौट रहा था। जब वह सोफीपुर मार्ग के पास पहुंचा तो कैंटर से बाइक की भिड़ंत हो गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद चालक ने मृतक व्यक्ति के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई। फिर वह शव को कंकरखेड़ा बाईपास स्थित डाबका गांव के पास फेंककर भाग गया। वहीं परिजनों ने पल्लवपुरम पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने चालक को कैंटर समेत पकड़ लिया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। उधर, व्यक्ति की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। गार्ड सफीक अपने मीठापुर गांव से प्रत्येक दिन बाइक से अंसल कॉलोनी में ड्यूटी करने के लिए आता था।