मोदीनगर
भोजपुर थाना क्षेत्र में मुकीमपुर व अमीपुर नंगौला के बीच रजवाहे के निकट नौ से अधिक गोकशी की हत्या कर अवशेष फेंक दिये गए। घटना से गुस्साए हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने जमकर हंगामा किया। आरोपियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। सूचना पर एसीपी मोदीनगर टीम के साथ पहुंचें और लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया। मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
भोजपुर में मुकीमपुर व अमीपुर नंगौला के बीच रजवाहा निकल रहा है। जिससे पास से रविवार सुबह कुछ लोग गुजर रहे थे। इस बीच उनकी नजर वहां पड़े अवशेषों पर पड़ी। वहांं गोवंशी के सिर, पैर व अन्य अंग पड़े थे। जैसे-जैसे वे आगे चलते रहे तो और भी अवशेष मिले। खेत में खून भी फैला था। गोवंशी की हत्या की चर्चा पूरे गांव में फैल गई। सूचना पर हिंदू युवा वाहिनी, हिंदू जागरण मंच समेत तमाम हिंदू संगठनों से जुड़े लाेग मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से गोवंशी की हत्या की जा रही है। पुलिस सब कुछ देखते हुए भी अनदेखी में लगी है। कुछ ही देर में हापुड़ व गाजियाबाद की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन सीमा विवाद में उलझ गई। बाद में स्पष्ट होने पर भोजपुर पुलिस अवशेषों को जमीन में दबवाने लगी। लेकिन पदाधिकारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक अवशेष दबवाने से इनकार कर दिया। कुछ ही देर में आसपास के गांवों से भी लोग मौके पर पहुंच गए। माहौल बिगड़ने की आशंका को भांपते हुए निवाड़ी, मोदीनगर, मुरादनगर के थानों से बल बुलाया गया। पुलिस आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। करीब छह घंटे तक पुलिस व पदाधिकारियों के बीच गहमागहमी चली। मौके पर डांग स्कवाउड की टीम भी बुलाई गई। जरूरी साक्ष्य पुलिस ने कब्जे में लिये। करीब छह घंटे तक हंगामा चलता रहा। इसके बाद पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर अवशेषों का सैंपल लेकर जांच को भेजा गया। अंत में सभी अवशेष जमीन में दबवाए गए। नीरज कुमार शर्मा, पंकज कंसल, सुबोध, विक्रम, निशांत त्यागी, सुशील आदि उपस्थित रहे।
- भोजपुर में गांवों से हो रही गोतस्करी
पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि भोजपुर के गांवों से ही गोतस्करी की जा रही है। यहां से रात के समय गाड़ियों में भरकर गोवंश आसपास के जिलों में भेजे जा रहे हैं। कुछ दिन पहले ही हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने एक मिनी ट्रक पकड़ा था, जिसमें गोवंश लदे थे। ऐसे में पूरा अंदेशा है कि भोजपुर क्षेत्र में गाेवंशी की हत्या करने वाला गिरोह सक्रिय है।
- ज्ञान प्रकाश राय, एसीपी मोदीनगर
पुलिस ने अपनी तरफ से मामला दर्ज किया है। पांच टीमें आरोपियों को पकड़ने के लिए तैयार की गई है। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।