गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र में बाइक सवार युवक को कैंटर 200 मीटर तक खींचता हुआ ले गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैफिक पुलिस ने आरोपी कैंटर चालक को डासना केपास से गिरफ्तार किया।
गौतमबुद्घनगर निवासी सोहेल बाइक से लाल कुआं फ्लाईओवर से दिल्ली की तरफ जा रहे थे। उन्हें तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी और बाइक समेत करीब 200 मीटर तक खींचता हुआ ले गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैफिक पुलिस ने काफी दूर तक पीछा करके कैंटर चालक को पकड़ लिया। आरोपी चालक ने अपना नाम सोनू बताया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक किसी काम से दिल्ली जा रहा था।