मोदीनगर
कोतवाली क्षेत्र की तिबड़ा रोड स्थित ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल के स्टोर रूम में आग लग गई । गनीमत रही कि उस समय स्कूल में छात्र नहीं थे। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। अग्निश्मन विभाग की टीम ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में कोई हताहत नहीं है। अग्निश्मन टीम हादसे के कारणों की जांच कर रही है। तिबड़ा रोड पर नेहरू कालोनी में प्रमोद गुप्ता का ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल है। यहां आठवीं कक्षा तक पढ़ाई होती है। सुबह करीब छह बजे अचानक स्कूल से धुआं निकलने लगा। आसपास के लोगों की सूचना पर स्कूल में कर्मचारी पहुंचे तो देखा कि स्टाेर रूम में आग लगी है। आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही थी। चारों तरफ धुआं फैला था। वहां अफरातफरी का माहौल बन गया। लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। इसके बाद डायल 112 पर सूचना देकर अग्निश्मन विभाग की टीम को बुलाया। टीम ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। स्कूल प्रबंधक प्रमोद कुमार गोयल ने बताया कि स्टोर रुम में रखी प्लास्टिक की कुर्सी में आग लगी थी। हादसे में कोई हताहत नहीं है। उधर, एफएसओ मोदीनगर अमित कुमार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। प्राथमिक जांच में शार्ट शर्किंट सामने आ रहा है। फिर भी जांच की जा रही है।