मोदीनगर
रोटरी क्लब मोदीनगर सिटी का फेसबुक पेज शातिर द्वारा हैक करने का मामला सामने आया है। क्लब के अध्यक्ष की तरफ से थाने में शिकायत दी है। पुलिस छानबीन में जुटी है। क्लब के अध्यक्ष भानु गुप्ता ने बताया की रोटरी क्लब मोदीनगर सिटी के नाम से फेसबुक पेज है। कुछ हैकर द्वारा तीन अक्टूबर को फेसबुक पेज हैककर प्रोफाईल फोटो और कवर फोटो बदल दी गई। इसके बाद सभी सदस्यों को निकाला जाने लगा। कुछ समय बाद प्रोफाईल ही डिलीट कर दी गई। भानु गुप्ता ने बताया कि इसमें किसी असामाजिक तत्व का हाथ होने की आशंका है। एसीपी का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच चल रही है।