• बचाव में पीड़ित ने हाथ आगे किया तो कटा अंगूठा

मोदीनगर निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव कुन्हैड़ा में जमीनी विवाद को लेकर आरोपितों ने किसान पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला बोल दिया। बचाव में किसान ने हाथ आगे तो आरोपितों ने वार कर दिया, जिससे उनका अंगूठा कट गया। मारपीट में उन्हें गंभीर चोट आई हैं। किसी तरह वहां से भागकर पीड़ित ने जान बचाई। मामले में किसान के भाई की शिकायत पर चार आरोपितों पर केस दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
गांव कुन्हैड़ा के ललित कुमार किसान हैं। उन्होंने मुताबिक, उनका भाई अमित खेत से गन्ना काटने गया था। इस बीच खेत पर कुछ आरोपित आए और कहा दोबारा से यदि इस खेत पर आए तो अंजाम भुगतने को तैयार रहना। इसी बात को लेकर उसमें कहासुनी हो गई। कुछ देर बाद अमित वहां से चले गए। आरोप है कि रास्ते में आरोपितों ने उन्हें रोक लिया। आरोपित कुल्हाड़ी, बलकटी समेत अन्य धारदार हथियारों से लैस थे। आते ही आरोपितों ने उनपर हमला बोल दिया। गाली-गलौज करते हुए आरोपितों ने उन्हें बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। आरोपितों ने कुल्हाड़ी से अमित की गर्दन पर वार किया, उन्होंने बचाव में हाथ आगे किया तो उनका अंगूठा कट दिया। किसी तरह वहां से भागकर अमित ने जान बचाई। उन्होंने स्वजन को सारी बात बताई। इसके बाद डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। मामले में ललित की तरफ से निवाड़ी थाने में तहरीर दी है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि नरेंद्र, सोनू, गौरव व कृष्णा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *