- धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर युवक काे किया गंभीर घायल
मोदीनगर भोजपुर थाना क्षेत्र के कस्बा फरीदनगर में पैर पर थूकने के विरोध पर आरोपित ने युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला बोल दिया। ताबड़तोड़ वार कर युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। फरीदनगर के योगेश कंसल के मुताबिक, वे शनिवार सुबह बाल कटवाने के लिए कस्बे में ही हेयर सैलून जा रहे थे। इस बीच रास्ते में एक दुकान के बाहर रूके। आरोप है कि वहां खड़े आरोपी ने उनके पैर पर थूक दिया। योगेश ने विरोध किया तो आरोपी भड़क गया। अपनी गलती मानने के बजाए आरोपी ने उनके साथ ही गाली-गलौज शुरू कर दी। कुछ ही देर में नौबत मारपीट तक पहुंच गई। आरोप है कि आरोपी ने पहले तो उन्हें लात-घूसों से पीटा। इसके बाद धारदार हथियार से हमला कर दिया। मारपीट में योगेश को काफी चोट आई। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर आने लगे तो आरोपी मौके से भाग निकला। आसपास के लोगों ने योगेश का चिकित्सक के यहां उपचार कराया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पीड़ित ने घटना की जानकारी ली। मामले में योगेश की तरफ से थाने में शिकायत दी गई है। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि आरोपी विनीत कंसल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जल्द उसकी गिरफ्तारी होगी।