• एक बदमाश के दोनों पैरों में लगी गोली, बदमाशों ने ही फेंके थे अवशेष

मोदीनगर

भोजपुर थाना क्षेत्र के पट्टी गांव के निकट गोकशी के इरादे से घूम रहे दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के दोनों पैरों में गोली लग गई। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच कई बदमाश भाग निकलने में भी कामयाब हो गए।
एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर ने जानकारी दी कि कुछ बदमाश गोकशी के इरादे से पट्टी गांव के निकट घूम रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। खुद को घिरता देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर तमंचे फायरिंग कर दी। इस पर पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी पडी। मुठभेड़ में कलछीना गांव का गैंगस्टर महताब दोनों पैरों में गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसके साथी जाजू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान कुछ बदमाश अंधेरे में भाग निकलने में कामयाब हो गए। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे बेसहारा घूमते गोवंश को शिकार बना उनका वध करते हैं और उनके बचे हुए अवशेष खेतों फेंक देते हैं। दिसंबर माह में पट्टी गांव के निकट जो गोवंश के अवशेष मिले थे,उनकी हत्या पकड़े गए बदमाशों ने ही थी। बदमाशों के पास से गोकशी में इस्तेमाल होने हथियार भी मिले हैं। बताया जा रहा है कि घायल महताब शातिर बदमाश है, जिस पर गैंगस्टर समेत छह से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

लगातार हो रही गोकशी के खिलाफ लोगों में था रोष
भोजपुर में थाना बीते एक माह में दो बार बड़ी मात्रा में गोवंश के अवशेष बरामद हुए हैं। गोकशी की घटनाओं को लेकर हिंदुवादी संगठनों के अलावा स्थानीय लोगों में भी काफी रोष था। लोगों के रोष देखते हुए डीपी ग्रामीण जोन ने तत्कालीन कलछीना चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह और सिपाही पवन कुमार को निलंबित कर दिया था।

एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि पुलिस की जवाबी फायरिंग में गैंगस्टर महताब पुत्र तौसीफ निवासी कलछीना दोनों पैरों में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मौके से एक अन्य गोकश जाजू पुत्र दोषु निवासी भोजपुर को गिरफ्तार कर लिया। कुछ अन्य गोकश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। पकड़े गोकशों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उन्होंने बीते दिसम्बर में पट्टी गांव के जंगल में गोकशी कर अवशेष जंगल में ही फेंक दिए थे। आज भी वह क्षेत्र में गोकशी करने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तमंचा और गोकशी के औजार बरामद किए। पुलिस के अनुसार महताब शातिर बदमाश है। उस पर गैंगस्टर के अलावा छह से अधिक मुकदमे दर्ज है। बता दे कि पट्टी गांव के जंगल में बीती 12 जनवरी को बड़ी संख्या में गोवंशो के अवशेष बरामद हुए थे। घटना के विरोध में ग्रामीणों और कई हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए मोदीनगर हापुड़ मार्ग पर जाम लगा दिया था। डीपी ग्रामीण जोन ने तत्कालीन कलछीना चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह और सिपाही पवन कुमार को निलंबित कर दिया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *