मोदीनगर। मोदीनगर में क्षत्रिय समाज के युवाओं ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती हर्षोल्लास से मनाई। समाज के लोगों ने पृथ्वीराज चौहान के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया।कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम में पृथ्वीराज चौहान के शौर्य और वीरता की गाथाएं युवा पीढ़ी के साथ साझा की गईं।समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने युवाओं को बताया कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान भारत वर्ष के महान सम्राट थे, वो शब्दभेदी बाण चलाने में निपुण थे। उन्होंने विदेशी आक्रमण कारियों को युद्धभूमि में अनेकों बार परास्त किया। आज के युवाओं को सम्राट पृथ्वीराज चौहान का अनुसरण करना चाहिए, और देश के लिए सबकुछ बलिदान करने के लिए तत्पर रहना चाहिए, पृथ्वीराज चौहान ने 13 वर्ष की उम्र मे अजमेर के राजगढ़ की गद्दी को संभाला। वह अंतिम समय तक देश की रक्षा के लिए लड़ते रहे। ऐसे देश भक्त को कभी भुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम में अरुण तोमर,मुकेश चौहान,अजय चौहान,सहित समाज के अन्य सदस्यों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सभी को म्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।