Home AROND US Modinagar : ऑनलाइन दर्ज करानी होगी शिक्षकों को उपस्थिति

Modinagar : ऑनलाइन दर्ज करानी होगी शिक्षकों को उपस्थिति

0

मोदीनगर। एक सितंबर से कक्षा एक से पांच तक के सरकारी स्कूलों में ऑफलाइन माध्यम से पढ़ाई शुरू हो गई है। पढ़ाई भले ही ऑफलाइन की पटरी पर लौट आई हो, लेकिन गुरुजनों के सिर से ऑनलाइन की टेंशन दूर नहीं होगी। ये ऑनलाइन की टेेंशन पढ़ाई को लेकर नहीं बल्कि गुरुजी की हाजिरी को लेकर है। स्कूलों के खुलने के साथ ही गुरुजनों की हाजिरी भी ऑनलाइन माध्यम से लगनी शुरू होग गई है। प्रेरणा पोर्टल पर ये हाजिरी शासन की निगरानी में भी रहेगी।
ऑनलाइन हाजिरी में सख्ती बरतते हुए शासन ने लोकेशन सहित उपस्थित दर्ज करने का खाका तैयार किया है। शिक्षक लोकेशन का विकल्प खोलकर ही हाजिरी लगा सकते हैं। इसके तहत अब अगर गुरुजन स्कूल से दूर हुए या आसपास के क्षेत्र में रहे तो उनका अवकाश लगा दिया जाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को अब अपनी हाजिरी समय से लगाने के लिए स्कूल में उपस्थित होना पड़ेगा। स्कूल समय पर उपस्थित न रहने वाले शिक्षकों को अब स्कूल से दूर रहकर उपस्थिति लगाने पर दंड भी मिलेगा। मोबाइल के जरिए प्रेरणा एप पर जब शिक्षक हाजिरी लगाएंगे तो उनको लोकेशन ऑन करनी होगी। तभी हाजिरी का आप्शन खुलेगा। लोकेशन ऑन होने से शिक्षक की वास्तविक जगह का पता पोर्टल पर चलेगा। सभी शिक्षकों के नाम व मोबाइल नंबर पोर्टल पर फीड करने के काम को लगभग पूरा कर लिया गया है। प्रेरणा पोर्टल पर ये हाजिरी शासन की निगरानी में भी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here