Home AROND US दिल्ली-एनसीआर में टाटा इंडिकैश के एटीएम हैक कर 66 लाख रुपये चुराए

दिल्ली-एनसीआर में टाटा इंडिकैश के एटीएम हैक कर 66 लाख रुपये चुराए

0

Ghaziabad : दिल्ली-एनसीआर में टाटा इंडिकैश के एटीएम हैक कर 66.60 लाख रुपये चोरी करने का मामला सामने आया है। इन एटीएम में कविनगर क्षेत्र के चिरंजीव विहार में लगा एटीएम भी शामिल है, जिससे दो बार में 4 लाख रुपये निकाले गए हैं। बीते दिनों गाजियाबाद पुलिस द्वारा एटीएम हैक करने वाला गैंग पकड़ने की सूचना मिलने के बाद कंपनी के अधिकारियों ने एसएसपी को शिकायत दी। साइबर सेल मामले की जांच कर रही है।
टाटा कम्यूनिकेशन एंड पेमेंट सॉल्यूशंस लिमिडेट कंपनी के प्रतिनिधि विवेक गौर ने एसएसपी को शिकायत दी है। उनका कहना है कि चिरंजीव विहार में टाटा इंडिकैश कंपनी का एटीएम लगा है। 11 अगस्त को एटीएम हैक कर तीन ट्रांजेक्शन में 60 हजार रुपये निकाल लिए गए थे। इसके बाद 14 नवंबर को 17 ट्रांजेक्शन में 4.40 लाख रुपये निकाले गए। दोनों ही घटनाओं का बाद में पता चला। एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो उनमें एक आरोपी कैद मिला। विवेक गौर का कहना है कि इसी तरह कंपनी के गाजियाबाद, गुरुग्राम और दिल्ली में लगे अन्य एटीएम भी हैक कर करीब 66.60 लाख रुपये चोरी कर लिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here