Home AROND US पत्नी की हत्या करने वाले पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पत्नी की हत्या करने वाले पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

Modinagar । बताते चले कि जिला हापुड के गांव नान निवासी पप्पू ने अपनी पुत्री पूजा की शादी 18 साल पहले निवाड़ी थानाक्षेत्र के गांव अबूपुर निवासी हरेन्द्र के साथ हुई थी। हरेन्द्र से पूजा के तीन संतान हुई। बीमारी के चलते एक पुत्र की मौत हो गई। नौ साल पहले हरेन्द्र की मौत हो गई। इसके बाद महिला पूजा अपने पुत्र मनीष व पुत्री प्रियंका के साथ रहने लगी। इसी बीच पूजा की मुलाकात गांव के ही सुभाष कुमार नामक व्यक्ति से हो गई। सन 2015 में सुभाष ने पूजा से कोर्ट में शादी कर ली।
सुभाष अपनी पत्नी पूजा ,पुत्र मनीष (14वर्ष) ,पुत्री प्रियंका (12वर्ष) के साथ चार माह पहले ही उमेश पार्क कॉलोनी में किराए के मकान में रहने के लिए आया था। मंगलवार सुबह सुभाष घर पर आया था और बच्चे स्कूल चले गए थे। देर शाम तक जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों को कुछ शक हुआ। पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब महिला पूजा का शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। पत्नी की हत्या कर घर का दरवाजा बन्द कर फरार हुए हत्यारोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर कब्जे से घटना मे प्रयुक्त आलाकत्ल बरामद कर जेल भेज दिया है।
सुभाष पहले से ही शादीशुदा होने के बाद भी उसने पूजा के साथ कोर्ट मैरिज कर ली थी। वह पूजा व उसके बच्चों को लेकर मोदीनगर उमेश पार्क कॉलोनी में रहता था। पूजा सुभाष पर बच्चों के नाम सम्पत्ति नाम करने का दबाव बना रही थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर सुभाष ने पूजा की हत्या कर दी।
पूजा के परिजनों ने सुभाष की विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी सुभाष को गुरुवार को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी अनिता चौहान ने बताया की आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here